पाठ्यक्रम
सुगम निवेश पाठशाला के इस वित्त जागरूकता अभियान को हमारे द्वारा छोटे–छोटे अध्यायों में बांटा गया है, जिससे हर एक अध्याय को आसान भाषा में रूचिपूर्ण तरीके से लिखा जा सके तथा पढ़नें वाले व्यक्ति को भी सभी बातें अच्छी तरह से समझ आ सकें।
सुगम निवेश पाठशाला में हम आगे इन विषयों की जानकारी प्राप्त करेंगे–
1.व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन–
अपनी आय, अपने वेतन ,अपनी जरूरतें ,अपनी इच्छाएं और शौक, अपने ऋण (लोन/उधार) , अपनी बचत और बजट आदि को किस तरह से व्यवस्थित करना है इसी को व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन कहा जाता है।हमारे विचार से आम आदमी और अमीर लोगों के बीच आर्थिक अंतर होने का सबसे बड़ा कारण व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन की जानकारी ही होता है। इस अध्याय में हम व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के बारे में चर्चा करेंगे।
2.बचत एवं निवेश–
धन अर्जित करने यानी पैसा कमाने में मेहनत ,ज्ञान और अनुशासन लगाना पड़ता है, जो अपने आप में कठिन कार्य है परंतु सूझ–बूझ और अनुशासन से लोग अक्सर पैसा कमा तो लेते हैं, लेकिन प्राय उस पैसे को या तो संभाल नहीं पाते या उतनी तरक्की नहीं कर पाते जितनी उन्हे करनी चाहिए थी।इसका कारण अक्सर बचत और निवेश पर ध्यान न देना होता है।सुगम निवेश पाठशाला के इस अध्याय में हम बचत और निवेश की जानकारी प्राप्त करेंगे।
3.सोने में निवेश–
सोना इतिहास से ही मनुष्य की अत्यंत प्रिय धातु रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बड़े बैंक के बीच होने वाले लेनदेन और लाइसेंस का आधार सामान्यतः सोने को बनाया जाता है। सोने के मूल्य पूरी दुनिया में मंदी अथवा महंगाई को प्रभावित कर सकते हैं,और आभूषण के रूप में सोने को पहनना एक सुखद अनुभव है। सोना प्राचीन समय से ही निवेश का बहुत अच्छा विकल्प रहा है। इस अध्याय में हम सोने में निवेश के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे।
4.म्यूचुअल फंड्स में निवेश–
हम सभी कोई न कोई कार्य करते ही हैं,और किसी कार्य को लम्बे समय तक करने और सीखने के बाद हमे उस कार्य की विशेष समझ हो जाती है, जिसे आम भाषा में एक्सपर्ट होना कहा जाता है। ठीक इसी प्रकार कुछ लोगों का व्यवसाय निवेश एवं वित्त प्रबंधन होता है,जो अपने काम में एक्सपर्ट हो जाते हैं, जैसे–बैंक और वित्तीय संस्थाएं।ऐसे लोग आम जनता के पैसे को अपने हिसाब से निवेश करके उसे बढ़ाते हैं तथा इसके बदले एक मामूली सी फीस लेते हैं।म्यूचुअल फंड्स में निवेश मूलतः इसी प्रकार होता है।इस निवेश की जानकारी आपको इस अध्याय में मिलेगी।